धनबाद: विहिप जिला मंत्री ने मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता

जात धर्म से ऊपर उठ कर समाजसेवी और विहिप धनबाद जिला मंत्री रमेश पाण्डेय ने 2100 गरीब परिवार के लड़के -लड़कियों की शादी करवाने का संकल्प लिया है। इसी की शुरुवात करते हुए आज एक गरीब पिता की बेटी की शादी को लेकर उन्होने सहयोग किया और अन्य समान घर पंहुचाये।

झरिया विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में आकर एक गरीब बेटी का पिता रमेश पाण्डेय से अपनी बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग की उम्मीद लेकर आया था।

इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रमेश पांडे ने हटिया डिगवाडीह 10 नंबर निवासी मोहम्मद नसीम अंसारी के निवास स्थान पर  पंहुच कर आर्थिक सहयोग किया और बच्ची की शादी के लिए आर्थिक सहयोग के रूप में पलंग, अलमीरा, गद्दा, सूटकेस इत्यादि सामान दिए।