धनबाद: इस कारण से लोग नहीं देख सके सदी का दुर्लभ सूर्य ग्रहण

  • बादलों के कारण खगोलीय घटनाक्रम को नहीं देख सके लोग

2020 साल का पहला सूर्य ग्रहण रविवार को सुबह 10:30 से लेकर 2:04 बजे तक रहा,लेकिन इस 3 घंटे 34 मिनट में बादलों के कारण इस खगोलीय घटनाक्रम को नहीं देखने को मिला । यह सूर्य ग्रहण विशेष इसलिए था क्योंकि सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा इस प्रकार से आ गया।

सूर्य का रिंग पृथ्वी से दिखता, खगोल शास्त्रियों ने इसे रिंग ऑफ फायर का नाम दिया है । अब इस तरह के खगोलीय घटनाक्रम की पुनरावृत्ति 19 साल बाद होगी, यानी 2039 में ऐसा सूर्यग्रहण दिखाई देगा।

धनबाद स्थित आईआईटी आईएसएम के प्रोफेसर धीरज गुप्ता ने बताया कि ज्यामितीय आकार एवं सूर्य ग्रहण पर अध्ययन के लिए टेलीस्कोप निकाला गया है।

किंतु बादल रहने के कारण पूर्ण रूप से इसे टेलिस्कोप के द्वारा नहीं देखा के द्वारा नहीं देखा जा सका, सूर्य ग्रहण के दौरान बादल छंटने पर कुछ-कुछ दृश्य देखे जा सके।