रांची। आईसीएल कांग्रेस में नई कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, अजय राय बने राष्ट्रीय अध्यक्ष
- By rakesh --
- 18 Dec 2020 --
- comments are disable
रांंची। इंडियन कन्फेडरेशन ऑफ लेबर (आईसीएल) की 12 वीं महा अधिवेशन ( जेनरल कांग्रेस) हॉटलिप्स सभागार कांके रोड रांची में शुभआरंभ हुआ। उसके बाद स्पेशल इंवाईटी लीडर्स सहित सभागार में उपस्थिति सभी आईसीएल सदस्यों ने अपना परिचय सहित अपना अपना संबोधन दिया। फिर राष्ट्रीय महासचिव अजय राय ने अपनी रिपोर्ट पेश की और वर्तमान हालात को सभी के समक्ष विस्तार से रखा उसके बाद आईसीएल लीगल सेल के चेयरमैन अशोक कुमार शुक्ला जी ने वर्तमान स्थिति में वैधानिक रूप से हमारे सामने क्या क्या विकल्प हैं हमें वर्तमान असमंजस की स्थिति को वैधानिक रूप से सही करने के लिए सुझाव पेश किये जिसे तत्काल सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने स्वीकार करते हुए। राष्ट्रीय महासचिव के प्रस्ताव पर कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरिराम जी ने श्री अशोक कुमार शुक्ला जी की अध्यक्षता वाली इलेक्शन कमेटी को निष्पक्ष चुनावों के लिए अधिकृत करते हुए उक्त आईसीएल कार्यकारिणी को भंग कर दिया।
फिर आज के कार्यक्रम के दूसरे सेशन में चुनाव अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला व शुशांत कुमार घोष जी को इस चुनाव का ऑब्जर्वर नियुक्त किया और चुनाव प्रक्रिया को विधिवत प्रारंभ किया तथा सभागार में उपस्थित समस्तआईसीएल सदस्यों को पूरा मौका देते हुए चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारियों को आज की इसआईसीएल नेशनल कांग्रेस ने निर्विरोध निर्वाचित कर लिया है
1. राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय राय जी (झारखंड राज्य से)
2. राष्ट्रीय महासचिव के के पांडा जी (उड़ीसा राज्य से)
3. राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शशिकान्त शर्मा (दिल्ली राज्य से)
4. वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुराद हुसैन जी (राजस्थान राज्य से)
5.उपाध्यक्ष के .सुब्रमण्यम (दिल्ली) ,पेरुमल जयचन्द्रन(तमिलनाडु) राजेश रंजन (ex.mla)( झारखंड)
तलत परवीन (झारखंड)
6. डिप्टी जेनरल सेक्रेटरी उपेंद्र सिंह( झारखंड)
चुने गए बाकी कार्यकारिणी के गठन के लिए कमिटि को अधिकृत कर दिया गया ।
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय महासचिव अजय राय ने कार्यकारी अध्यक्ष श्री हरिराम जी की अनुमति से स्वर्गीय संस्थापक अध्यक्ष श्रीमान अशोक भट्टाचार्य जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इंडियन कंजर्वेशन ऑफ लेबर की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत आईसीएल के एक्टिंग प्रेसिडेंट हरि राम की अध्यक्षता में होटलिप्स सभागार कांके रोड रांची में सुरु हुवा । जिसमे फिजिकल और भरचुवल माध्यम से हो रहा है जिसमे विभिन्न राज्यों के मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए वही कई अन्तर्राष्ट्रीय नेता भी वर्चुअल माध्यम से सभा को संबोधित किया इस अवसर पर अजय राय अशोक कुमार शुक्ला शशिकांत शर्मा के मनी के. के पंडा , तलत प्रवीण,सरवरी बेगम,साजिया रहमान,,प्रदीप पोहान, प्रसाद खामकर,अधिक चैने, उपेंद्र सिंह,रमेश साहू,देवानन्द राय,बिजय सिंह, मुकेश साहू,अमित कश्यप,वही वही वर्चुअल माध्यम से मुराद हुसैन महेश कुमार राजेश रंजन सहित काफी संख्या में श्रमिक प्रतिनिधि शामिल हुए ।
कल 18 दिसंबर को झारखंड विधानसभा विधायक क्लब सभागार में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से प्रातः 11:00 बजे से खुला अधिवेशन होगा जिसमें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता विधायक सी पी सिंह पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव सहित आज चुने गए पदाधिकारि शामिल होंगे।