रांची। सीबीएसई 12वीं परीक्षा रद्द होने के बाद जैक पर नजर, अभिभावक संघ ने किया स्वागत

रांची। सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा रद्द कर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में जाने के लिए रास्ते खोल दिए हैं। इसके बाद झारखंड जैसे राज्य में भी मांग होने लगी है कि राज्य में भी जैक बोर्ड की तरफ से 12वीं की परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए। राज्य में अभिभावक संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से मांग की है, कि जैक बीर्ड की परीक्षा रद्द कर दी जाए।

झारखँड पैरेन्ट्स एसोसिएशन ने अपने पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल वैठक कर इस मुद्दे पर राय जानी। अधिकांश लोगों की तरफ से परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की गई। बैठक के बाए एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि झारखंड में भी परीक्षा रद्द की जाए।

इधर  प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार दुबे ने कहा कि कोरोना के कारण बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है ऐसे में सीबीएसइ ने बच्चों और अभिभावकों को राहत दीहै। अब इस बात का इंतजार है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से झारखँड के बच्चों के लिए कीस तरह का फैसला आता है।

ब्यूरो रिपोर्ट सबरंग समाचार रांची।