रांची : रांची पुलिस ने किया लगभग 100 बोरा डोडा सहित 17 kg अफीम बरामद

रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ग्रामीण एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ओरमांझी थाना क्षेत्र में 100 बोरा डोडा और 17 किलो अफीम बरामद किया गया है।

एक संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम ने ओरमांझी थाना क्षेत्र में 18 चक्के वाली ट्रक को जांच के लिए रोका गया जिसमें 100 बोरा डोडा सहित 17 किलो अफीम बरामद की गई।

मौके पर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर ₹30460 और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मंगाराम और चुनाराम बताया जा रहा है दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं।