रांची : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कोर्ट ने सरकार से मांगा जबाब

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की संख्या पर झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार जबाब तलब किया ओर साथ ही यह जानकारी मांगी कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए क्या कर रही है। इन्द्रजीत सिन्हा की दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रवि रंजन और सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में इस मामले की सुनवाई कर रहा था।

कोर्ट ने  राज्य सरकार को तीन सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करने  का आदेश दिया है और साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए 31 जुलाई की तारीख निर्धारित कर दिया। आपको बता दें कि महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कोर्ट में राज्य सरकार की पक्ष रखें और कहाकि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये विशेष तौर पर तैयारियों चल रही है। राज्य सरकार कोरोना महामारी को लेकर काफी चिंतित है।

राज्य सरकार ने हलफनामा में कहा कि सरकार संवेदनशीलता के साथ साथ कोरोना को रोकने के लिए कार्य कर रही है।  सरकार ने माना कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या राज्य में बढ़ी है, लेकिन सरकार इसपर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।