रांची : शिबू सोरेन और रूपी सोरेन के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर चादरपोशी, मांगी दुआ

राज्य के समस्त कोरोना संक्रमित के लिए मांगी गयी दुआ

झारखंड के  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन सहित झारखंड के तमाम कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर दुआओं का दौर शुरू हो गया है।

इस कड़ी में झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा के रांची जिला समिति के अध्यक्ष आफताब आलम के नेतृत्व में आज रांची स्थित हजरत रिसालदार बाबा के दरगाह पर चादरपोशी कर दुआ मांगी गई।

मौके पर मोर्चा के रांची जिला उपाध्यक्ष परवेज आलम गुड्डू , पार्षद नसीम उर्फ पप्पू गद्दी सहित कई लोग चादरपोशी के दौरान शामिल थे।