रांची: ओयना गांव में नकली विदेशी शराब की तस्करी मामले में 3 थानेदारों को शो-कॉज

रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना गांव में नकली विदेशी शराब अवैध तरीके से बनाये जा रहे थे, इस मामले का उद्भेदन पिछले दिनों पुलिस ने किया था।  इस अवैध शराब की हो रही तस्करी मामले में एसएसपी ने तीन थानेदारों को शो-कॉज किया है।

तीनों थानेदार पर अवैध शराब के कारोबार के बारे में जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप है। इस अवैध शराब की तस्करी के मामले में आरोप यह है कि मास्टरमाइंड रोहित शर्मा स्थानीय थाना को मैनेज कर यह अवैध कारोबार कर रहा था।

जिन तीन थानेदारों को नोटिस भेजा गया है, उसमें ओरमांझी इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, बीआइटी ओपी प्रभारी बिरेन्द्र और पिठोरिया थाना प्रभारी शामिल हैं। तीनों थानेदार को नोटिस भेजकर जल्द से जवाब देने का निर्देश दिया गया है।