खूंटीः कोरोना महामारी बरते सतर्कता- पुलिस अधीक्षक

  • आपराधिक घटनाओं पर की  गई समीक्षा बैठक

कोरोना महामारी और जिला में बढ़ते अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस मुख्यालय में एक बैठक हुई। जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने किया। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी को लेकर सभी को सतर्कता बरतने का जरुरत है।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रति माह जिले में घट रही आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई और साथ ही लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में वरीय पुलिस पदाधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर उपस्थित रहे।

उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी को लेकर भी सतर्कता बरतने के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में जन जागरूकता संबंधी प्रचार प्रसार किये जाएंगे। प्रवासी मज़दूरों और अन्य बाहरी लोगों के आगमन पर उनके रख रखाव एंम कोरोना संक्रमण के बचाव को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है।