गुमला : 9.5करोड़ रुपये की कर ली थी निकासी, आरोपी गिरफ्तार

 गुमला स्थित भारतीय स्टेट बैंक,एसबीआई शाखा के आईटीडीए खाता से 27 सितंबर 2019 को अपराधियों ने फर्जी चेक के माध्यम से 9.5करोड़ रुपये की निकासी कर ली थी। इस कांड के आरोपी साजन राज उर्फ मनीष जैन उर्फ मंगल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 25वर्षीय साजन राज बिहार के नालंदा जिला का रहने वाला है।

इस कांड के आरोपी गणेश लोहा, पंकज तिग्गा, मो. इकबाल अंसारी उर्फ राज, इकबाल अंसारी, मनीष पांडेय, राजकुमार तिवारी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह द्वारा ही डालटनगंज एसीबीआई से भूअर्जन खाता से 12 करोड़ की अवैध तरीके से निकासी 2018 में की गयी थी।