गिरीडीहः पिता ने ली बेटी सहित पत्नी की जान, जानिए क्या है मामला
- By admin --
- 11 Jun 2020 --
- comments are disable
चार लोगों की मौत मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार तीसरी बार बेटी जन्म लेने पर एक व्यक्ति ने पत्नी समेत तीन बेटियों को कुएं में धकेल कर मार डाला। बुधवार सुबह चारों शव निकाले गए। सभी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए।
पुलिस ने आरोपी पति बरिआरडीह निवासी दीपू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ चिंहुटिया निवासी सास यमनी देवी व ससुर प्रकाश चौधरी ने गावां थाने में हत्या का केस दर्ज कराया है। मरने वालों में रूबी देवी (28), अमृता कुमारी (6), बिटिका कुमारी (4) और गुंजन कुमारी (2) हैं।
पुलिस के अनुसार, रूबी की शादी कोडरमा जिले के सतगावां निवासी दीपू चौधरी से हुई थी। लगातार दो बेटियों का जन्म होने के कारण अक्सर दीपू रूबी के साथ मारपीट करता था। जब तीसरी बार भी बेटी हुई तो दीपू पत्नी पर और ज्यादा अत्याचार करने लगा। उसका कहना था कि तुम्हें केवल बेटी ही पैदा होती है। बेटा क्यों नहीं? 10 दिन पहले उसने बुरी तरह से रूबी को पीटा था। जानकारी मिलने पर जब मायके वाले पहुंचे तो दीपू ने कहा कि यह उनका आपसी मामला है। कोई इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
आरोपी को गांव से पकड़कर ले आई उग्र भीड़, पिटाई की
कुएं से शव बाहर निकलने के बाद स्थानीय युवक उग्र हो गए। सतगावां के बरिआरडीह गांव पहुंचे और दीपू चौधरी को पकड़कर घटनास्थल पर ले आए। वहां ग्रामीणों ने दीपू की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और चंगुल से दीपू को निकालते हुए थाना ले गई। थानेदार विजय केरकेट्टा ने कहा कि दीपू समेत दो लोगों को आरोपी बनाया है।
मायके जाने से रोक रहा था आरोपी
पुलिस के अनुसार, दीपू ने अपने बयान में कहा है कि उसकी पत्नी बेटियों के साथ ऑटो पर सवार होकर मायके के लिए निकली थी। वह भी एक व्यक्ति के साथ उनलोगों का पीछा करते हुए उनके पास पहुंच गया। उसने पत्नी को समझाया और मायके नहीं जाने की बात कही, लेकिन वह नहीं मानी। इस कारण गुस्से में आकर उसने पत्नी और बेटियों को कुएं में फेंक दिया।