देवघर। बैंक अकाउंट से एक करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा, आठ आरोपी गिरफ्तार

देवघर। अलग-अलग राज्यों के खाताधारकों के बैंक अकाउंट से एक करोड़ रुपए की ठगी के आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को साइबर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आठों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने मोबाइल लैपटॉप सहित कई चीजें भी बरामद की है। पुलिस के द्वारा इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है एवं इनके अन्य साथियों की भी खोजबीन की जा रही है।

74 खाताधारकों से एक करोड़ रुपये की ठगी

बीते 11 मई को आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक चैत्नय मिश्र के द्वारा साइबर थाना में देश के विभिन्न राज्यों के 74 खाताधारकों के खाते से एक करोड़ रुपए की ठगी का मामला दर्ज कराया गया था। जिसके बाद साइबर पुलिस सक्रिय होते हुए लगातार अनुसंधान में जुट गई। एसपी पियूष पांडे के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें साइबर डीएसपी नेहाबाला के नेतृत्व 18 पुलिसकर्मी शामिल थे। उनके द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की गई।

केवाईसी अपडेट करने के नाम होती थी ठगी

एसपी पियूष पांडे ने बताया कि साइबर अपराधियों के द्वारा केवाईसी अपडेट करने के नाम पर खाताधारकों से ठगी की गई है। सभी खाताधारकों से लॉकडाउन की अवधि में ही फर्जीवाड़ा की गई है। लॉकडाउन के दौरान लोगों की आवाजाही कम होने का फायदा साइबर अपराधियों के द्वारा उठाया गया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर उनसे उनका सीक्रेट जानकर खाते से ठगी की गई। पुलिस ने सबसे पहले अजीत मंडल, चैत लाल मंडल एवं शमीम अख्तर को गिरफ्तार किया। फिर इनके निशानदेही पर छानबीन कर पुलिस ने करौं थाना के राजू मंडल, मुकेश मंडल, दुमका जिला सरैयाहाट थाना के कृष्णा यादव, मोहनपुर थाना के लल्लू कुमार, बांका जिला बिहार के दिनेश कुमार को गिरफ्तार किया।

झांसे में आनेवाले लोग से की गई ठगी

एसपी ने बताया कि यह लोग बल्क में मैसेज भेजकर खाताधारकों को बैंक अधिकारी बनकर उनसे उनका सीक्रेट मांगते हैं और उनके झांसे में आनेवाले लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। लॉकडाउन अवधि के दौरान केवाइसी अपडेट के नाम पर यह ठगी की गई है। इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं, उन सबकी पूछताछ कर मामले की गहराई तक जाने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले में सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों के खाताधारकों से ठगी की गई है। पकड़े गए लोगों की सूची सभी राज्यों की पुलिस को भेजी जाएगी।

विभिन्न समान बरामद

एसपी ने बताया कि पकडे गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 29 मोबाइल, एक लैपटॉप, 15 सिम कार्ड, 53 एटीएम कार्ड, 21 ब्लैंक एटीएम कार्ड, एक एटीएम क्लोन मशीन सहित नगद एक लाख 20 हजार बरामद किए हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बैंक कभी भी कोई भी डिटेल फोन या एसएएस के जरिए नहीं लेती है। इसलिए किसी भी प्रकार के फोन पर अपनी सीक्रेट नहीं बताए। इसके लिये लोगों को जागरुक होना होगा।