रांची। चक्रवाती तूफान यास की आशंका से कई ट्रेनें रद्द
- By rakesh --
- 25 May 2021 --
- comments are disable
ट्रेनें रद्द रहेंगी (रिवाइज्ड)
संभावित चक्रवाती तूफान यास की आशंका को देखते हुए रांची रेल मंडल से खुलने वाली/ आने वाली /होकर चलने वाली 13 ट्रेनों को रद्द किया गया है । रद्द किए गए ट्रेनों मैं निम्न तीन ट्रेनों की तिथियों को रिवाइज किया गया है ।
1) ट्रेन संख्या 02896 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/202 के स्थान पर दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 27/05/2021 को रद्द रहेगी ।
ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/2021 के स्थान पर दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 27/05/2021 को रद्द रहेगी ।
3) ट्रेन संख्या 08451 हटिया पुरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021, दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 28/05/2021के स्थान पर दिनांक 25/05/2021, दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 27/05/2021 को रद्द रहेगी ।
रद्द किए गए अन्य ट्रेनों की तिथियां पूर्ववत रहेंगी ।
रद्द किए गए अन्य ट्रेनों की सूची (पूर्व प्रेषित) |
1) ट्रेन संख्या 02803 रांची – हावड़ा स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को राँची से रद्द रहेगी।
2) ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा – रांची स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को हावड़ा से रद्द रहेगी।
3) ट्रेन संख्या 08452 पूरी – हटिया स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021, दिनांक 26/05/2021 एवं दिनांक 27/05/2021 को पूरी से रद्द रहेगी ।
4) ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 24/05/2021 को आनंद विहार से रद्द रही।
5) ट्रेन संख्या 02875 पूरी – आनंद विहार स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को पूरी से रद्द रहेगी ।
6) ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार – पूरी स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को आनंद विहार से रद्द रहेगी ।
7) ट्रेन संख्या 02823 भुवनेश्वर – नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 को भुवनेश्वर से रद्द रहेगी ।
8) ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन दिनांक 26/05/2021 को नई दिल्ली से रद्द रहेगी ।
9) ट्रेन संख्या 08086 राँची- खड़गपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को राँची से रद्द रहेगी ।
10) ट्रेन संख्या 08085 खड़गपुर – राँची स्पेशल ट्रेन दिनांक 25/05/2021 एवं दिनांक 26/05/2021 को खड़गपुर से रद्द रहेगी ।