डीजल ने लगाया शतक, पेट्रोल के दाम भी बढ़े, जानें सोमवार की कीमत

 

रांची। पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर वृद्धि की गई है। डीजल ने शतक लगा दिया है। पेट्रोल की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। नई कीमत 4 अप्रैल की सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी।

इंडियन ऑयल के मुताबिक सोमवार को रांची में पेट्रोल 107.08 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह डीजल 100.34 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।

इंडियन ऑयल के मुताबिक रांची में रविवार को पेट्रोल की कीमत 106.67 रुपये प्रति लीटर थी। इसी तरह डीजल के दाम 99.93 रुपये प्रति लीटर थे।