गढ़वा। वैक्सिनेशन में लापरवाही, पहला डोज कोवैक्सिन तो दूसरा दे दिया कोविशिल्ड
- By rakesh --
- 03 Jun 2021 --
- comments are disable
रांची। झारखंड में वैक्सिनेशन को लेकर लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है। लेकिन गढ़वा से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे लोगों में डर समा गया है। क्षेत्र के एक बुजुर्ग को पहले कोवैक्सिन और दूसरे डोज के रूप में कोविशिल्ड दे दिया गया। हालांकि इससे उन्हे किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई। लेकिन इसे विभाग की लापरवाही भी माना जा रहा है।
गढवा जिला के भवनाथपुर कोरोना वायरस को मात देने के लिए जारी टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही दिन प्रतिदिन देखने को मिल रही है। इलाके के गांव सिंघितालि में वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लाभार्थी को दूसरे डोज के तहत कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड लगा दिया गया। इसके बाद नाराज लाभार्थी ने जमकर बवाल मचाया। लाभार्थी सुशील कुमार चौबे ने बताया की कोविड 19 से बचाव हेतु पूर्व में मैं कोवैक्सीन का पहला टीका लिया था। जब मैं वैक्सीन का दूसरा डोज लेने पहुंचा तो मौजूद एएनएम अंचला देवी के द्वारा दूसरे टीका के रूप में कोवेक्सिन की जगह कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया।
पहला डोड कोवैक्सिन और दूसरा डोज कोविशिल्ड लग जाने के बाद लाभार्थी को किसी तरह की परेशानी तो नहीं आई है। लेकिन इसे लापहराही भी माना जा सकता है। ऐसे इसे टेस्ट के रूप में भी आगे देखा जा सकता है कि पहले कोवैक्सिन और फिद दूसरा डोज कोविशिल्ड लिया जा सकता है या नहीं।