रांचीः केरल के एर्नाकुलम से राहत की ट्रेन पहुंची हटिया स्टेशन
- By admin --
- 06 Jun 2020 --
- comments are disable
प्रशिक्षण प्राप्त कर घर लौटी 500 युवतियां
झारखंड के विभिन्न जिलों की रहने वाली 500 युवतियां और छात्राएं केरल के एर्नाकुलम से शनिवार सुबह राजधानी रांची के हटिया स्टेशन पहुंची।
कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के बीच ये सभी युवतियां केरल में फंस गयी थी, इस दौरान उनका प्रशिक्षण भी पूरा हो गया था, वहीं लॉकडाउन में विभिन्न गारमेंट्स कंपनियां बंद हो गयी।
जिसके कारण सभी झारखंड वापस लौटना चाह रही थी, लेकिन पूर्ण तालाबंदी के दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर सभी को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गयी।
राजधानी रांची के हटिया स्टेशन पहुंची कई युवतियों ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद वे केरल में विभिन्न कंपनियों में काम कर रही थी, लेकिन दूसरे राज्य में काम करने के कारण उन्हें पर्याप्त फायदा नहीं हो रहा था, अब वे सभी झारखंड में ही काम करेंगी, यहां काम मिलने से उन्हें काफी फायदा मिलेगा।