रांची: पीएम, हेमंत सोरेन व बन्ना गुप्ता कोरोना वॉरियर सम्मान से सम्मानित- डॉ मुस्तफा
- By admin --
- 12 Jun 2020 --
- comments are disable
जिन्होंने इस लॉकडाउन में अपनी कार्य क्षमता के अनुकूल इस देश को अपने अंदाज़ में सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए व कोरोना महामारी के परिणामों को जानते हुए अपना योगदान दिया है।
नेशनल एंटी क्राइम ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया बोर्ड के सलाहकार समिति ने भारत के 50 लोगों का नाम कोरोना वॉरियर के रूप में सम्मानित करने हेतु मनोनीत किया है।डॉ मोहम्मद सफदर मुस्तफा ने सर्वप्रथम पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता झारखंड सरकार के भी नामों की घोषणा करते हुए गौरन्वित महसूस किया।
डॉ मुस्तफा ने बताया कि चयन समिति में उनके साथ सेवनिर्वित न्यायमूर्ति राजेंद्र प्रसाद, सेवनिर्वित हारुन रसीद, कार्यकारिणी सभापति, सेवनिर्वित अशोक कुमार गुप्ता (IPS),पुलिस महानिदेशक एवं सेवनिर्वित उमेश कुमार सिंह (IPS),पुलिस महानिरीक्षक आदि मौजूद थे।
मुस्तफा ने इस कोरोना वायरस लॉकडाउन में मुख्यमंत्री द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखण्डवासियों के लिए स्वयं ट्विट कर विभिन्न राज्यों में कार्यरत एवं फंसे लोगों के लिए सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से गुहार लगाते नज़र आये। अंतत: मुख्यमंत्री सरकारी राहत देकर लोगों को झारखण्ड बुलाने में सफल रहे। ये काबिले तारीफ है और झारखंडवासियों के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं रक्तदान करने की बात कही और पूरे झारखण्ड में कोरोना महामारी ससमय नियंत्रित करने में भरपूर योगदान दिया। डॉ मुस्तफा ने आशा व्यक्त की है कि समाज में आज ऐसे ही कर्मवीर नेतागण की ज़रुरत है, जो समाज में जात-पात से ऊपर उठकर सामाजिक कल्याण कार्यों में लीन है।