रांची। मदद करने पहुंचे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री

रांची। ट्वीट पर मिली जानकारी से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुये अपने निजी कोष से मरीज एवं उसके परिवार के लिये हैदरनगर पलामू जाने के लिये एंबुलेंस की व्यवस्था की।

पीड़ित परिवार को मिला मदद

मंत्री को किसी ने टवीट कर यह बताया था कि हैदरनगर, पलामू निवासी जयंती देवी कैंसर रोग से पीड़ित हैं तथा सैमफेार्ड अस्पताल में ईलाज कराने के बाद केसी राय मेमोरियल अस्पताल में भर्ती हुई है। पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है तथा वे अपने खर्चे पर एंबुलेंस से अपने घर हैदरनगर, पलामू जाने में असमर्थ है।

मंत्री ने लिया संज्ञान

मंत्री के संज्ञान में यह जानकारी आते ही मंत्री ने स्वयं केसी राय अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार का हाल-चाल पूछा तथा तत्काल अपने खर्च से एंबुलेंस की व्यवस्था कर पीड़ित परिवार को उनके घर हैदरनगर भेजा। मंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद भी दी।