रांचीः लॉकडाउन के बाद पुलिस के लिए ‘मास्क’ होगी बड़ी चुनौती !
- By admin --
- 02 Jul 2020 --
- comments are disable
लॉकडाउन के बाद जिस तरह से उद्योग धंधे, व्यवसाय बंद हुए है और लोग बेरोजगार हुए है, उससे अपराध बढ़ने से संभावना बढ़ गयी है। लॉकडाउन के वक़्त अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाया गया है, अनलॉक के बाद अपराध के बढ़ने की आशंका प्रबल हो गयी है। मास्क का प्रयोग पुलिस के लिए चुनौती बनने वाले है।
राज्य में बढ़ सकती है अपराध
छोटे मोटे अपराधी मास्क पहनकर अपराध करेंगे, मास्क के भीतर छुपे अपराधी को पकड़ना पुलिस के लिए मुसीबत साबित हो सकता है, साथ ही ऐसे लोगों को सीसीटीवी में पकड़ना भी मुश्किल हो सकता है। लॉकडाउन में छूट के बाद झारखंड में अपराध बढ़ने की संभावना बढ़ गयी है। माना जा रहा है कि पुलिसबलों की चुनौती आने वाले दिनों में बढ़ेगी।
पुलिस के लिए होगी चुनौती का काम
कोरोना काल में जिस तरह से उद्योग धंधे बंद हुए, लोगों के व्यवसाय चौपट हुए, आर्थिक तंगी आयी और लोग बेरोजगार हुए उससे लोग अपने गलत काम का सहारा ले सकते है। राज्य में करीब 8 लाख प्रवासी मज़दूर भी अपना काम धंधा छोड़कर वापस आये है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हर कोई को मास्क का इस्तेमाल कर रहा है, छोटे मोटे अपराध करने वाले अपराधी मास्क लगाकर आपराधिक घटना को अंजाम देंगे, ऐसे में पुलिस की चुनौती बढ़ेगी।
रास्ता निकालेगी पुलिस
पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मान रहे है कि कोरोना काल के बाद जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है उससे अपराध बढ़ेगा। हालांकि पुलिस अपराध रोकने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है, उनका ये भी कहना है कि इसका रास्ता भी निकाल लिया जायेगा।
दूसरे रुप में दिखी पुलिस
लॉकडाउन में सब कुछ बंद होने और बैरिकेडिग की वजह से पुलिस बलों के मूवमेंट में कमी आई थी। उनकी ड्यूटी की प्रकृति तो थोड़ी बदली भी थी दायरा भी बढ़ गया था।पुलिस ज्यादातर निगरानी और व्यवस्था संभालने के काम में थे। लोगों को खाना बांटना, जरूरतमंद की मदद करना, बीमार को दवा मुहैया कराना आदि काम पुलिस की प्राथमिकता में थी। उपजे इस हालात में संगीन अपराधों पर नकेल अपने आप ही लग गई थी, लेकिन लॉकडाउन के बाद उत्पन्न हुई स्थिति से अपराध बढ़ने लगा है।
छिनतई और चोरी की घटना में हुई वृद्धि
छिनतई और चोरी की घटना में वृद्धि भी होने लगी है। बढ़ती बेरोजगारी की वजह से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। पुलिस ने इसी वजह से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर चौक चौराहे पर जांच बढ़ा दी है, रैंडम चेकिंग की जा रही है। पुलिस का मानना है कि पुलिस के एक्टिव रोल से अपराध रोका जायेगा।
पुलिस के सामने चुनौती तो हमेशा सामने खड़ी रहती है। उनका हर दिन चुनौतियों से भरा रहता है. अपराधियों पर नकेल लगाने में हमेशा आगे रहती है. लेकिन लॉकडाउन के बाद आयी इस चुनौती से पुलिस कैसे निपटती है यह देखना दिलचस्प होगा।