रांची। पति और बेटे हत्या केआरोप में फरार महिला की हत्या, उलझी गुत्थी
- By admin --
- 11 May 2020 --
- comments are disable
रांची। पति और 4 साल के बेटे की हत्या कर रविवार को फरार होने वाली महिला का शव सोमवार को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित एक कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवा पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं, पुलिस अब इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि तीनों की किसी ने हत्या की है या फिर महिला ने ही हत्या कर खुद सुसाइड किया है।
अक्सर होता था झगड़ा
बताते चलें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में सुषमा गुड़िया (37) पर अपने चार साल के बेटे अमित गुड़िया और पति लुकस गुड़िया (40) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने का आरोप है। महिला हत्या के बाद दरवाजे की कुंडी लगाकर फरार हो गई थी। आसपास के लोगों ने जब दरवाजे के नीचे से खून बहता देखा तो अंदर गए। वहां बिस्तर पर अमित का खून से लथपथ शव पड़ा था। लुकस जमीन पर गिरा हुआ था।
अवैध संबंध में हत्या
लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो हटिया एएसपी विनीत कुमार और जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। लुकस को तत्काल रिम्स भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। लुकस गुड़िया राजमिस्त्री का काम करते थे। पुलिस ने घटनास्थल से कुल्हाड़ी जब्त कर ली है। आसपास के लोगों ने बताया कि सुषमा गुड़िया का शक था कि उसके पति का किसी महिला से संबंध है। इस बात को लेकर अक्सर उसका अपने पति के साथ झगड़ा होता रहता था। इसी बात को लेकर पहले भी सुषमा गुड़िया ने बेटे के साथ कुएं में कूदकर खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन वहां के लोगों ने दोनों को बचा लिया था।
बेटे के सिर पर एक, पति पर तीन बार हमला
दोनों शवों का रविवार को रिम्स में पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे के सिर पर कुल्हाड़ी से एक बार हमला किया गया था, जबकि लुकस गुड़िया के सिर पर पीछे से तीन वार किए गए थे। ज्यादा खून बहने से बच्चे की वहीं मौत हो गई। वहीं, लुकस ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला, तफ्तीश में जुटी पुलिस
सोमवार को जैसे ही सुषमा गुड़िया का शव बगल के कुएं से बरामद हुआ, तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। अब कुछ लोग कह रहे हैं कि कहीं अवैध संबंध की वजह से यह जघन्य घटना तो नहीं घटी। कोई तीसरा व्यक्ति तो नहीं जो 4 वर्षीय मासूम और उसके पिता लुकास गुड़िया की हत्या करके महिला को मारकर कुएं में फेंक दिया हो, ताकि महिला के ऊपर ही हत्या की सुई आकर टिक जाएं। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।