रांची। राज्य में नहीं रुकी कोरोना की रफ्तार,मरीजों की संख्या130 के पार
- By admin --
- 08 May 2020 --
- comments are disable
रांची। झारखंड के पलामू जिले में गुरुवार शाम को पांच संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। पांचों मरीजों में से चार पुरुष जबकि एक महिला है। फिलहाल, पांचों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधर, पांच नए मरीज मिलने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गई है। वहीं पलामू में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ हो गई है।
राज्य में रहें हैं लोग कोरोना मुक्त
पांचों मरीज में से दो मनातू गांव जबकि दो नौडीहा और एक महिला मरीज पाटन की निवासी है। बताया जा रहा है कि पांचों मरीज छत्तीसगढ़ से पलामू लौटे हैं। वहीं, गुरुवार को बोकारो से राहत भरी खबर आई। यहां बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भर्ती तीन कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। अब बोकारो में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है।
उधर, सिमडेगा में भी गुरुवार शाम को एक मरीज के ठीक होने के बाद उसे घर भेज दिया गया। साथ ही 14 दिन के होम क्वारैंटाइन में रहने को कहा गया है। बता दें कि सिमडेगा में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। दोनों स्वस्थ्य हो चुके हैं।
लेस्लीगंज में मिले थे तीन कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले 25 अप्रैल को पलामू के लेस्लीगंज में कोरोना संक्रमण के तीन मामले सामने आए थे। तीनों कोरोना पॉजिटिव के दूसरा सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तीनों का तीसरा सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा गया है। फिलहाल, रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल, तीनों संक्रमित नवजीवन अस्पताल तुंबागढ़ में भर्ती हैं। सेंटर में रहने वाले 19 लोगों, उनके संपर्क में आने वाले रिश्तेदार और परिजनों का सैंपल भी निगेटिव मिला है।
राज्य में कुल 133 संक्रमित
रांची के 94, बोकारो 10, देवघर 04, पलामू 08, हजारीबाग-गढ़वा में 3-3, धनबाद-गिरिडीह-सिमडेगा-जामताड़ा-दुमका में 2-2 और गोड्डा में 1 मरीज में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।