रांची। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी की पलड़ा भारी,दीपक प्रकाश जीत लगभग तय
- By rakesh --
- 26 May 2020 --
- comments are disable
रांची। झारखंड राज्यसभा चुनाव 2020 में बीजेपी का पलड़ा थोड़ा भारी हो गया है। दुमका विधानसभा सीट को सीएम हेमंत सोरेन द्वारा छोड़े जाने और बेरमो के कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह के असमय निधन से सत्ता पक्ष के दोनों सीटें जीतने का गणित गड़बड़ा गया है। राजेंद्र सिंह के नहीं रहने के कारण कांग्रेस उम्मीदवार शहजादा अनवर के विजय की संभावना पर सीधा ग्रहण लगता दिख रहा है।
शिबू सोरेन की जीत पक्की
पहले जहां विधानसभा का स्ट्रेंथ 81 था, वह इन दो घटनाओं के कारण अब घटकर 79 पर आ गया है। राज्यसभा की दो सीटों के लिए होनेवाले द्विवार्षिक चुनाव में जहां पहली सीट के लिए झामुमो के शिबू सोरेन की जीत पक्की मानी जा रही है। वहीं अब दूसरी सीट के लिए भाजपा के दीपक प्रकाश निर्णायक बढ़त की ओर दिख रहे हैं।
कांग्रेस की घटी स्ट्रेंथ
जीत के लिए 27 विधायकों के वोटों की अनिवार्यता को देखते हुए 29 विधायकों वाले झामुमो प्रत्याशी शिबू सोरेन की जीत तय है। 25 विधायकों वाली भाजपा के दीपक प्रकाश भी अब नंबर गेम में पहले से और मजबूत हो गए हैं। दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवार मैदान में, कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर के विजय की संभावना पर ग्रहण 81 सदस्यों वाली विधानसभा का स्ट्रेंथ घटकर 79 पर हुआ।