गढ़वाः नशीली पदार्थ के साथ 62 वर्षीय व्यक्ति गिरफ्तार

राज्य में कोरोना वायरस की महामारी 24 जिलों तक पहुंच गई है।इसी बीच अपराधियों का मनोबल अनलॉक 1 में ज्यादा ही बढ़ गया है। आपको बता दें कि गढ़वा जिला में नशीली पदार्थ के साथ 62 वर्षीय अजय गौड़ को गिरफ्तार किया गया है।

गढ़वा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने बताया कि गढ़वा शहर के सोनपुरवा मुहल्ला का रहने वाला अजय गौड़ के पास से  26 पुड़िया हीरोइन, 15635 रुपए एवं एक मोबाइल को पुलिस जब्त किया है।