दुमका : बेकाबू हो रहा कोरोना, जरमुण्डी से मिले 28 संक्रमित, केंद्रीय कारा के जेलर+ve
- By admin --
- 01 Aug 2020 --
- comments are disable
दुमका में लगातार कोरोना वायरस के मरीज सामने आ रहे हैं ।लेकिन सबसे ज्यादा कोरोना मरीज जरमुण्डी थाना से मिले, जिसमे जरमुण्डी थाना के 28 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण पाए गए हैं ।वही केंद्रीय कारा के जेलर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं ।
दुमका उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज कुल 38 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 38 व्यक्तियों में से 28 लोग जरमुंडी प्रखंड के हैं। एवं 10 लोग दुमका के हैं। उक्त 38 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।
इन 38 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।दुमका में अब तक 110 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।जिसमे 57 लोग ठीक हो चुके हैं। वही 53 लोग कोरोना से संक्रमितहैं जिन का इलाज दुमका कोविड 19 अस्पताल में किया जा रहा है।
दुमका की उपायुक्त ने लोगों से अपील कि है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलें। जिला में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना लगाया जाएगा। एवं दण्डनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपने घर से अनावश्यक बाहर नहीं निकलें एवं अफवाहों से दूर रहें। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, सामाजिक दूरी का पालन करें ।