बोकारो: वज्रपात की चपेट में आकर एक की मौत,चार जख्मी

बोकारो: दुग्दा थाना क्षेत्र में स्टेशन रोड स्थित चंडी मंदिर के समीप वज्रपात की चपेट में आने से तृतीय वर्ग की छात्रा सोनी कुमारी की मौत हो गई।

जबकि  परिवार के चार सदस्य घायल हो गये। आपको बता दें कि बीते दिन तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे। बारिश के कारण हुई  वज्रपात में मनोज साव के परिजन वज्रपात के चपेट में आ गए।

स्थानीय लोगों की सहायता से वज्रपात से घायल लोगों को डीवीसी अस्पताल पहुंचा गया। जहां चिकित्सकों ने 11 वर्षीय सोनी कुमारी को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घायल मनोज साव, पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र दीपक कुमार, पुत्री मोनी कुमारी का इलाज कर कर घर भेज दिया। घटना की सूचना पाकर चन्द्रपुरा अंचलाधिकारी रामा रविदास, दुग्दा थाना प्रभारी जीत मोहन स्वासी, अंचल निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्णवाल समेत कई लोग पहुंचे।

सीओ रामा रविदास ने आपदा राहत कोष से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं सीओ, थाना प्रभारी व जिला परिषद सदस्य ने पीड़ित परिवार को संयुक्त रूप से पांच हजार रुपये अपने निजी मदद दिए।