बाबूलाल ने सीएम को पत्र लिखा, कहा – बेकाबू हो रही स्थिति, सख्त कदम उठाएं

कोरोना संक्रमण की नियंत्रण से बाहर होती स्थिति को देखते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ध्यान कोरोना संक्रमण की ओर दिलाते हुए कठोर कदम उठाने की सलाह दी है।

इस बाबत उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने इससे निपटने के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित करने का सुझाव भी दिया है। बाबूलाल ने सीएम से कहा कि टीका-टिप्पणी से बेपरवाह आप राज्यहित में कठोरतम निर्णय लीजिए।

राज्यहित में हम उस निर्णय का स्वागत करेंगे। प्रेषित पत्र में बाबूलाल ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण अब पूरी तरह अनियंत्रित हो चुका है। राज्य के हर जिले में यह संक्रमण तेजी से पांव पसारता जा रहा है। हाल के दिनों में राज्य में कोरोना संदिग्धों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है तो रिकवरी रेट में कमी आई है। स्थिति पूरी तरह भयावह हो चली है।

सरकार को कठोर-से-कठोरतम कदम उठाने से तनिक भी नहीं हिचकिचाना चाहिए। बाबूलाल ने स्पष्ट कहा है कि नौकरशाहों के भरोसे न रहें। कहा, बिना लक्षण वाले मरीजों का इलाज निजी अस्पताल, होटलों में करने को लेकर अस्पताल आदि की व्यवस्था जल्द तय करने की जरूरत है।