रांची। राज्य का डबलिंग रेट देश के डबलिंग रेट से तीन गुना अच्छा- स्वास्थ्य सचिव

रांची। झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीज़ो से संख्या में वृद्धि बहुत चिंता में डालने वाली नहीं है. राज्य का डबलिंग रेट देश के डबलिंग रेट से तीन गुना अच्छा है. साथ ही डेथ रेट की स्थिति अन्य राज्यों से काफी बेहतर है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 127 तक पहुँच गयी है.

झारखंड में अभी सामुदायिक फैलाव की स्थिति नहीं आयी है. सभी पॉजिटिव मरीज़ कांटेक्ट ट्रेसिंग से ही निकला है. झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों से समझे तो इस बीमारी का ग्रोथ रेट पिछले सात दिनों में 2.52 फीसदी का है. डबलिंग रेट 27.8 दिन का है, जो देश के डबलिंग रेट से तीन गुना अच्छा है. डेथ रेट 2.4 फीसदी का है, जबकि भारत का डेथ रेट 3.43 फीसदी है.

 जो दूसरे राज्यों से काफी बेहतर है. राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में अबतक 15130 लोगो के कोरोना टेस्ट कर लिए गए है. जिसमे 15005 लोगों को टेस्ट नेगेटिव पाये गए है. आंकड़ों से समझे तो 99.17 फीसदी टेस्ट नेगेटिव है और केस पाजिटिविटी रेट मात्र 0 .83 प्रतिशत है.

राज्य में आने वाले प्रवासी मज़दूरों की वजह से राज्य सरकार के दवाब तो बढ़ा ही है स्वास्थ्य विभाग पर भी अतिरिक्त बोझ पड़ा है. दरअसल झारखण्ड आने वाले ज्यादातर मज़दूर रेड जोन से आये है. स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि राज्य में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की जरुरत है, इसके लिए अब हर जिले में कोरोना टेस्ट करने की व्यवस्था की गयी है.