देवघर। बाबा मंदिर पर आश्रित लोगों को मिला खाद्य समाग्री

देवघर। देवघर के बाबा मंदिर के पुरोहित और बाबा मंदिर पर आश्रित वैसे कर्मी जो सिर्फ मंदिर से ही अपनी रोजी रोजगार चलाते थे  उनको आज एक बड़ी राहत मिली है। देवघर जिला प्रशासन और पंडा धर्म रक्षनी  की पहल पर आ देवघर बाबा मंदिर में डीसी नैंसी सहाय ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया।

इसमें 80 फ़ीसदी सहायता राशि जिला प्रशासन और 20 फ़ीसदी राशि पुरोहित संगठन ने दिया है। लगातार यह मांग उठ रही थी कि मंदिर के पुरोहित जो अपने यजमान के भरोसे थे उनके साथ आर्थिक संकट खड़ी हो गई है, डेढ़ महीने से लगभग हो चला है मंदिर का व्यवसाय चौपट है खासकर यहां फूल अगरबत्ती और अन्य पूजा पाठ के सामान बेचने वाले कर्मियों की आर्थिक स्थिति और भी दयनीय हो गई।

 जिसको लेकर इन्हें राहत देने के लिए डीसी ने इनके बीच राहत पैकेट का वितरण किया। डीसी ने कहा है कि 5000 परिवारों की सूची पुरोहित संगठन द्वारा दिया गया है और इसी को ध्यान में रखते हुए पहले ज्यादा जरूरतमंद लोगों को यह पैकेट दिया जा रहा है और इसी क्रम में आगे भी लगातार जरूरतमंदों को यह पैकेट उपलब्ध कराया जाएगा।