रांचीः चिकित्सकों का अपमान, राज्य सरकार का अपमान- स्वास्थ्य मंत्री

  • डॉक्टर्स डे पर रिम्स में चिकित्सकों को किया सम्मानित

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि चिकित्सकों का अपमान या उनपर हमला सरकार का अपमान होगा, चिकित्सकों के सम्मान का दायित्व सरकार की है, राज्य सरकार उनके आत्मसम्मान में कोई कमी नहीं होने देगी।

स्वास्थ्य मंत्री बुधवार को रांची के रिम्स सभागार में डॉक्टर्स डे पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर 17 चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।

डॉक्टर के हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरकार डॉक्टर के चेहरे पर मुस्कुराहट लाकर उनकी मदद से मरीजों के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि धरती पर चिकित्सक भगवान के दूसरे रूप होते है, सरकार उनके हितों की रक्षा के लेकर प्रतिबद्ध है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में  विचारों का मंतातर जरूरी है, लेकिन मतांतर को मन की वैमनस्ता में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब भी दर्द होता है, आंखों में आंसू आते है, डॉक्टर के कंधे पर ही सहारा मिलता है। उन्होंने कहा कि रिम्स पूरे राज्य में उत्कृष्ट चिकित्सीय संस्थान के रूप में कार्यरत हो, इसके लिए सरकार प्रयासरत है।

लोगों पर डॉक्टरों के बीच दूरी होगी कम

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने घर के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उनके सबसे बड़े भाई सतीश गुप्ता भी पेशे से चिकित्सक है और टीएमएच में कार्यरत है, घर के लोग कहते है कि सबसे ज्यादा पढ़ने वाले लड़का सिर्फ डॉक्टर बन सका, जबकि कम पढ़ने वाला लड़का मंत्री बन गया, लेकिन वे विश्वास दिलाना चाहते है कि चिकित्सकों व आम जनों की परेशानियों को दूर करने में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर रिम्स की निदेशक समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।