रांची का समाज- जरा एक नजर इस तस्वीर पर भी डालिए………
- By rakesh --
- 10 Jul 2022 --
- comments are disable
रांची। अगर सदभावना की कुछ मिसालों पर गौर करना है तो एक नजर इस खबर की तस्वीर पर भी डालिए। यहां आपको देश में चल रहे सामाजिक-धार्मिक विखराव के बीच एक ऐसी झलक नजर आएगी, जो एक बार आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि, आखिर एक मानव होने के नाते उनकी सोच क्या होनी चाहिए।
दरअसल हम आज एक बार फिर उस कहानी की बात कर रहे हैं, जो हमारे रांची के ही समाज से निकलती है और दुनिया को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश करती है। रांची के मुक्ति संस्था द्वारा 27 अज्ञात लावारिस शवों को विधी विधान से जुमार नदी के तट पर सामूहिक चिता सजा कर अंतिम संस्कार किया गया, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की, प्रातः नौ बजे से सदस्यों ने मिल कर नगर निगम के सहयोग से सामूहिक चिता सजायी फिर रिम्स से शवों को पैक कर के जुमार नदी के तट पर लाया गया, फिर चिता सजा कर अंतिम अरदास परमजीत सिंघ टिंकू ने किया और अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने मुखाग्नि प्रदान की,
संस्था द्वारा अब तक 1344 शवों को विधि विधान मोक्ष प्रदान किया गया, इस अवसर पर निन्मलिखित सदस्य उपस्थित थे :-
प्रवीण लोहिया
पंकज मिद्धा
पंकज खीरवाल
हरीश नागपाल
रवि अग्रवाल
आशुतोष अग्रवाल
परमजीत सिंह टिंकु
आशीष भाटिया
अरुण कूरटीयार
संदीप पापनेज
सुनील अग्रवाल
अमरजीत गिरधर
आदित्य रजगरीया
राहुल जयसवाल
के सी चौधरी
राजेश विजयवर्गीय
सुमित अग्रवाल
उज्ज्वल जैन
संदीप कुमार
विकाश सिंघानिया
प्रमोद सारस्वत
नीरज खेतान
रोहित पोद्दार
बलबीर जैन
अमित अग्रवाल
आदि उपस्थित थे