फर्जी कागजो के आधार पर अपराधी खेल रहे कानून व् न्यायपालिका से, आपराधिक षड़यंत्र का खुलासा

मधुपुर: मधुपुर में एक मामला सामने आया है जहाँ अपराधियों ने फर्जी कागज के आधार पर न्याय पालिका और मधुपुर थाना को गुमराह करने की कोशिश की है |

आपको बता दे की 26 अगस्त 2020 को मधुपूर कार्मेल रोड के पास एक निर्माणाधीन मकान के मालिक से रंगदारी व् मजदूरों के साथ मारपीट की घटना सामने आयी थी | जिसके बाद पीड़ित पछ ने मधुपुर थाना में इसकी लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी |

अपराधी लगातार पीड़ित परिवार को धमकी दे रहे थे पर पीड़ित परिवार बिना डरे अपराधियो के खिलाफ खड़ा रहा |

परन्तु कुछ ही दिनों पहले मधुपुर अनुमंडल दंडाधिकारी के पास एक आवेदन प्राप्त हुआ जिसमे आवेदक ने पीड़ित के जमीन को अपना जमीन बताया और धारा 144 लगाने की प्राथना की थी |

जब इस मामले के सम्बंद में जांच की गयी और आवेदक से संपर्क किया गया तो पता चला कि जिस व्यक्ति के नाम से आवेदन दिया गया है उसको इस सम्बन्ध में कोई भी जानकारी नहीं थी और न ही कभी उन्होंने धारा 144 लगवाने के लिए आवेदन दिया है |

जांच के बाद पता चला रहा है की इसमें मोहमद सैफी, अनवर हुसैन पिता स्वर्गीय ऐनुल चायवाला के बेटे ने किसी केस में गवाही देने के नाम पर सादे कागज पर उनसे हस्ताक्षर कराये और इसका गलत उपयोग किया |

ये केवल कागजो का गलत इस्तेमाल ही नहीं है बल्कि पूरी न्यायपालिका और प्रशासन को गलत सूचना व् कागज़ो के आधार पर आम नागरिक के ऊपर आपराधिक षड़यंत्र करके परेशान करने का मामला है |

अब देखना ये है प्रशासन की तरफ से अपराधियों पर षड़यंत्र रचने और आम नागरिक को परेशान करने के लिए क्या करवायी की जाती है |