जमशेदपुरः वेंटिलेटर पर पहुंचे विधायक, कुछ दिन पूर्व ही पाये गए थे कोरोना पॉजिटिव
- By admin --
- 15 Jul 2020 --
- comments are disable
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व टुंडी के विधायक मथुरा महतो मंगलवार की देर रात धनबाद से जमशेदपुर टीएमएच लाए गए। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मथुरा महतो धनबाद के पीएमसीएच में इलाजरत थे। मंगलवार रात को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता हुई।
इसे देखते हुए पीएमसीएच के डॉक्टरों ने उन्हें टीएमएच रेफर करने की सलाह दी। जिसके बाद उन्हें यहां लाया गया। दरअसल, कोरोना से संक्रमित पूर्व मंत्री और टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के सीने में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा धनबाद में इलाज के दौरान सिटी स्कैन रिपोर्ट असामान्य पाई गई।
जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें धनबाद के कोविड-19 अस्पताल से जमशेदपुर के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। साथ ही पीएमसीएच के एक संक्रमित डॉक्टर को भी सीने में संक्रमण की आशंका को देखते हुए जमशेदपुर रेफर किया गया है। देर शाम स्वास्थ्य विभाग की विशेष एंबुलेंस से दोनों को जमशेदपुर भेजा गया था। विधायक के साथ भेजे गए डॉक्टर स्टील गेट के एक नर्सिंग होम में मरीज का ऑपरेशन करने के बाद संक्रमित हुए थे। वे पीएमसीएच में कार्यरत हैं।