रांची:  सरसों तेल के टिन से भरा ट्रक पलटा, भीड़ में मची तेल लूटने की होड़

पलामू जिले में बुधवार सुबह  तेल लदा एक ट्रक पलट गया। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सरसो तेल से भरे डब्बे को लूट लिया। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती,उससे पहले ही कुछ लोग पूरे डिब्बे को ही साथ ले गये, जबकि कुछ लोग बाल्टी और अन्य बर्त्तन में तेल भर कर ले गये।