रांची : शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को मिले पढाई करने का मौका -अजय राय
- By admin --
- 11 Aug 2020 --
- comments are disable
झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो जिन्होंने कल ही अपना नामांकन 11 वी क्लास में लिया हैं, उन्हें पढ़ने का मौका दें और उन्हें तत्काल शिक्षा मंत्रालय से मुक्त कर किसी अनुभवी पढ़े लिखे विधायक को शिक्षा मंत्री का दायित्व दे, ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था सही तरीके से चल सके।
अजय राय ने कहा कि जगन्नाथ महतो जैसे विधायक मंत्री समाज के लिए उदाहरण है जिन्होंने इस तरह का कदम उठाकर शिक्षा की जरूरत और इसके महत्व को लेकर संदेश देने का काम किया है।
झारखंड अभिभावक संघ राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह करता है की जगन्नाथ महतो जी को पढ़ाई का पूरा मौका दें ताकि वह ग्यारहवीं की क्लास पूरा कर पाए और पढ़ाई पूरी करें ताकि भविष्य में उसका लाभ सभी को मिल पाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा मंत्री जब यह अनुभव कर रहे हैं कि उनके मंत्रालय के अंदर क्लास वन से लेकर यूनिवर्सिटी तक के बच्चे जो अध्ययन कर रहे हैं उनके साथ साथ उनको पढ़ाने वाले गुरु जो कई बड़े-बड़े डिग्री लिए और अनुभवी हैं उनके सामने कहीं न कहीं उन्हें इस बात का मलाल रहता होगा कि एक मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री यूनिवर्सिटी के कुलपति को कैसे निर्देश दे सकता है ।
अजय राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इसी पश्चाताप में यह महसूस किये होंगे कि उन्हें आगे की पढ़ाई भी जारी रखनी चाहिए और इन परिस्थितियों में उनका पूरा समय पढ़ाई में होना चाहिए ताकि इसका अनुभव का लाभ समाज मे एक जनप्रतिनिधि के रूप में वो दे सके ।