रांची: अल्बर्ट एक्का चौक पर CRPF ने किया बैंड डिस्प्ले, धुन सुन मंत्रमुग्ध हुए लोग

अल्बर्ट एक्का चौक पर सीआरपीएफ द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान लोग रुक कर बैंड की धुन का आनंद लेते नजर आए। बैंड टीम ने अपनी धुनों के माध्यम से सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा धुन प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।