रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा रद्द,जानिए क्या है मामला
- By admin --
- 12 Jun 2020 --
- comments are disable
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का दुमका दौरा खराब मौसम के कारण रद्द हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार दिन के दो बजे दुमका रेलवे स्टेशन से 1500 कामगारों को विशेष ट्रेन से देश की सीमा पर बन रही सड़कों पर काम करने के लिए रवाना करना था। इससे पूर्व दुमका रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और बीआरओ के पदाधिकारी मजदूरों के हित में बनी सहमति पर हस्ताक्षर करेंगे।
बीआरओ ने मांगी थी मदद
इस सिलसिले में बीआरओ के अपर पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। उन्होंने बीआरओ में काम करनेवाले कामगारों और देश की सीमा पर बन रही सड़कों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की अपेक्षा है कि श्रम कानून के तहत श्रमिकों एवं कामगारों को पारदर्शी तरीके से रोजगार मिले।
श्रम कानून के प्रावधान पर करेंगे कार्य
इसमें किसी बिचौलियों की भूमिका नहीं रहे। साथ ही श्रम कानून के प्रावधानों के तहत मजदूरी उनके बैंक खाते में प्रतिमाह भेजी जाए। यह भी ध्यान रहे कि दुर्गम क्षेत्रों में काम करनेवाले मजदूर सुरक्षित रहें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का भी मौजूद थे।
किसान-व्यापारियों के हित में निर्णय जल्द : हेमंत
मुख्यमंत्री ने बीआरओ में काम करने के लिए मजदूरों को भेजे जाने को एक छोटी सी पहल बताया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मजदूर, किसान और व्यापारियों के हित में व्यवस्था दिखेगी। उन्होंने कहा कि यह देश में पहला मौका है, जब संवैधानिक व नीतिगत तरीके से मजदूरों के हित व अधिकार की बात हुई है।