पलामू। नशे और अवैध संबंध ने ली पत्नी की जान, आरोपी गिरफ्तार
- By admin --
- 12 May 2020 --
- comments are disable
पलामू। विश्रामपुर थाना क्षेत्र के नावाबाजार प्रखंड में रविवार देर रात सुरेंद्र भुइयां नाम के युवक ने सो रही 35 वर्षीय पत्नी सविता देवी की तेज हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी के शव को घर से 200 मीटर दूर खेत में ले गया और अंतिम संस्कार की फिराक में था। इसी दौरान गांव के लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
शव को कब्जे में लिया पुलिस
सूचना पाकर नावाबाजार थाना प्रभारी राकेश रवि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया। इधर, पड़ोसियों से पुलिस को जानकारी मिली है कि मृतका के पति सुरेंद्र भुइयां का गांव की महिला से अवैध संबंध था जिसे लेकर दंपती के बीच अक्सर झगड़ा होता था।
अवैध संबंध को लेकर छिड़ा विवाद
थाना प्रभारी को स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात में शराब के नशे में धुत सुरेंद्र भुइयां व पत्नी के बीच अवैध संबंध के मामले को लेकर काफी कहासुनी हुई थी। उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी सुरेंद्र भुइयां ने अन्य महिला से प्रेम-प्रसंग की बात को स्वीकार किया। उसने बताया कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि दंपती के चार बच्चे हैं।