पाकुड़ः जमीन के लिए अपने भाई ने ही छीन ली भाई की सांसें !
- By admin --
- 15 Jun 2020 --
- comments are disable
इतिहाल गवाह है कि जर,जोरु और जमीन को लेकर लड़ाई हमेशा होती रही है। यहां भी जमीन के लिए सगे भाइयों में जमकर मारपीट हुई,जिसमें एक भाई की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंडी तल्ला गांव में जमीन विवाद को लेकर चार भाइयों में जमकर पत्थरबाजी हुई।
इसी दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की इस घटना से पूरा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।
चार भाइयों में काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले के पहले ही सबसे छोटे भाई की छह-सात साल पहले आकस्मिक मृत्यु हो गई थी। भाई के मृत्यु होने के बाद विधवा पत्नी को अन्य भाइयों ने घर से बच्चों के साथ बाहर निकाल दिया।
कुछ दिन बाद फिर विधवा महिला को घर में रहने के लिए बुलाया, विधवा महिला को बुलाने के बाद फिर से भाई-भाई में विवाद शुरू हो गया, अचानक 14 जून की दोपहर को विवाद काफी बढ़ गया और दोनों भाइयों में जमकर पत्थरबाजी हुई।
काशीबुल्ला शेख नामक भाई ने 60 वर्षीय सोनारदी शेख भाई पर हथियार से गर्दन और शरीर के कई हिस्सों मे चोट पहुंचाया, जिसके पश्चात मौके पर ही सुनारदी की मौत हो गई।
इस घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया और मृतक सोनारदी शेख के परिजन एवं आसपास के लोगों से भी जानकारी हासिल की।
लाश को पुलिस अपने कब्जे में लेकर सोना जोड़ी सदर अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, पुलिस मामले की फिलहाल अभी छानबीन में जुटी है।