लोहरदगा: भय के साथ कौतूहल का विषय बना लोहरदगा शहर में दो हाथियों का प्रवेश

लोहरदगा में दो जंगली हाथियों को शहर में देखकर लोग डरे-सहमे नजर आए। शहर में अचानक हाथियों की आवाज सुनकर लोग सहम गए कि हाथी  कहाँ से आ गए ।

शहर के बीचों बीच गुदरी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के पास लोगों ने दो जंगली हाथियों को देखकर वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर डाला। जंगली हाथी के शहर में प्रवेश की सूचना मिलने के साथ ही प्रशासन के साथ वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई।

प्रशासन लाउडस्पीकर से कर रहा था सचेत 

प्रशासन की ओर से तुरंत लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने, घर से बाहर नहीं निकलने और हाथी के पीछे नहीं जाने की अपील की जा रही थी। जंगली हाथी शहर के कई क्षेत्र से गुजरते हुए निंगनी के रास्ते बगडू जंगल की ओर चले गए। दोनों हाथी ने खेत से गुजरते समय कई किसानों की फसलों को रौंद कर बर्बाद भी कर डाला।