जमशेदपुर: बांग्लादेश के बॉर्डर से लिये जा रहे बीएसएफ ने 53 ऊँटों की बचाई जान
- By admin --
- 12 Aug 2020 --
- comments are disable
बीएसएफ के जवानों ने एक महीने के अंदर 53 ऊँटों की जान बचाई है। बांग्लादेश के बॉर्डर से कैटल के लिये जा रहे करीबन 53 ऊँटों को बचाया है और जमशेदपुर के चाकुलिया के नन्दी आश्रम में भिजवाया है। इसमें करीबन 35 ऊँटों को अब तक राजस्थान भेजा जा चुका है और 17 को भेजने की तैयारी है।
नन्दी आश्रम के लोगों का कहना है कि यह गर्म इलाके में रहना पसंद करता है, यहां काफी हरियाली है तो इनको भोजन तो पेड़ पौधों से मिलता है लेकिन इनका खास भोजन को राजस्थान से मंगाना पड़ रहा है।
बताया गया है कि जमशेदपुर से करीबन 70 किलोमीटर दूर चाकुलिया प्रखण्ड में नंदी गौ शाला में 17 ऊँटों को लाया गया है. इन सभी को बंगलादेश की सीमा पार करने के दरम्यान बीएसएफ ने पकड़ा है।
इस से पहले जवानों ने करीबन 35 ऊँटों को बंगाल देश जाने के क्रम में पकड़ा था, अभी इस गौशाला में करीबन 17 ऊँटों को रखा गया है,यह लोग उन को रख तो लिया है, लेकिन खाने पीने में दिक्कत हो रही है। पूरा इलाका हरियाली से भरा पड़ा है तो हर दिन सुबह से 3 लोग इनको जंगल में ले जाकर के हरा पत्ता खिलाते हैं लेकिन इनके जानकर ने कहा कि हम लोगों को इनके खाने के लिए राजस्थान से मूंगफली का चारा ओर गवारा का चारा मंगवाना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ रहा है।