गुमलाः रक्षक ही बने भक्षक… जानिए क्या है मामला
- By admin --
- 26 Jun 2020 --
- comments are disable
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा के रखी है। वैश्विक आपदा की इस घड़ी में सरकार गरीबों को मुफ्त अनाज मुहैय्या कराने का हर सम्भव प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी पद पर बैठे अधिकारी और डीलर की मिली-भगत के कारण गरीबों से उनका मुह का निवाला छीना जा रहा है।
राशन डीलर के दबंगई से ग्रामीण परेशान
ऐसा ही मामला गुमला जिला के डुमरी प्रखण्ड के जैरागी ऑवराटोली गांव में सामने आया है। जहां तत्कालीन बीडीयो के कहने पर डीलर चार किलो कम राशन वितरण कर रही हैं। आपको बता दे कि जैरागी ऑवराटोली गांव में राशन डीलर के दबंगई से कार्डधारी काफी परेशान हैं। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कार्ड धारी से 4 किलो प्रतिमाह अनाज काट लिया जाता है।
बीडीयो के कहने पर मिलता था कम राशन
यदि किसी कारणवश कोई उस माह में राशन नहीं उठाता है तो दूसरे माह में डीलर द्वारा राशन नहीं दिया जाता है एवं कार्ड में जबरन दर्ज दिया जाता है।विरोध करने पर डीलर द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की भी किया जाता है।वहीं राशन डीलर प्रीती का कहना है कि तत्कालीन बीडियो साहब के कहने पर लोगों का राशन कम दिया जाता था। बीडीयो का कहना था कि सरकार द्वारा हमें कुछ नहीं मिलता।
क्या कहना है उपायुक्त का
राशन कम देनें मामले में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल का कहना है कि जांच कराया जा रहा है, दोषी पाये जानेवाले पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।जिला उपायुक्त शशि रंजन का कहना है कि राशन कम देने वाले डीलर पर जिला प्रशाशन सख्त कार्रवाई करेगी। अभी तक जिला प्रशासन 30 डीलरों पर कार्रवाई कर चूकी है।