गढ़वा :सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत, एक गंभीर
- By admin --
- 21 Jul 2020 --
- comments are disable
गढ़वा के अशोक विहार इलाके में मंगलवार सुबह करीब 10:45 बजे एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, तीन लोगों की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को एनएच-75 पर रखकर सड़क जाम कर दिया। परिजनों का कहना है जब सेप्टिक टैंक में चारों लोग काम करने उतरे तो किसी ने बिजली का करंट लगा दिया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस आक्रोशितों को समझाने में जुटी है।
मृतकों की पहचान सदर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी इमामुद्दीन अंसारी (पिता), गुलाब रबानी (पुत्र) और अमरेंद्र शर्मा के रूप में जबकि चौथे युवक की पहचान कामेश्वर प्रजापति के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, चारों लोग मंगलवार को कचहरी रोड के अशोक विहार इलाके में झामुमो कार्यालय के पीछे स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में काम करने उतरे। थोड़ी देर बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने देखा कि उनका शव पानी के ऊपर आ गया है।
फिर मजदूरों ने शोर मचाया जिसके बाद आसपास के लोगों ने चारों अचेत पड़े मजदूरों को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एक मजदूर की मौके पर मौत हो चुकी थी जबकि तीन की सांसें चल रही थी। फिर तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाके के दौरान दो अन्य लोगों की मौत हो गई। जबकि एक का इलाज जारी है।