बोकारोः एक बार फिर चर्चा में कस्तूरबा आवासीय स्कूल,जानिए क्यों

कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एक बार फिर चर्चा में है, पेटरवार स्थित कस्तूरबा विद्यालय की एक 15 साल की छात्रा गर्भवती हो गयी।  सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी हरकत में आ गये, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने वार्डेन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

छात्रा हुई गर्भवती

पेटरवार स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय की एक छात्रा की गर्भवती हो गई। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस और शिक्षा विभाग की के पदाधिकारी हरकत में आए और आनन-फानन कार्रवाई में जुट गये।झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूल के वार्डेन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

छठी कक्षा की बतायी जा रही है छात्रा

उन्होंने बताया कि छुट्टी से विद्यालय वापस आने पर छात्रा के मेडिकल कराने का प्रावधान है,ऐसे में इस मामले में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई है। यह जांच का विषय है। दरअसल जेबरा गांव की छात्रा ने 2015-16 में स्कूल की छठी कक्षा में कराया था, मार्च में वह परीक्षा देने के बाद घर आ गयी । इसके बाद वह गुमसुम रहने लगी।

रिश्तेदार के साथ बना शारीरिक संबंध

तबीयत खराब होने पर गत पांच जुलाई को उसका इलाज कराया गया तो पता चला कि वो गर्भवती है,पीड़ित लड़की ने बताया कि नावाडीह प्रखंड के सारुबेडा ग्राम निवासी उगन गंझू ने इसके स्कूल से बाहर ले जाकर कई दिनों तक साथ रखा। इस दौरान उसने शारीरिक संबंध भी बनाया। उगन गंझू लड़की की बड़ी दीदी का देवर है।

लड़की की मां ने दोनों को सामाजिक स्तर से मामले को सुलझाते हुए साथ रहने की बात कही है, उसने सामाजिक नेताओं पर पैसे मांगने और मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं थाना प्रभारी ने पीड़ित पक्ष से किसी तरह का कोई आवेदन मिलने की बात कही है