साहिबगंजः झारखंड-बिहार की सीमा पर पहुंचे जिला उपायुक्त, दिए कई दिशा-निर्देश
- By admin --
- 21 Jul 2020 --
- comments are disable
झारखंड-बिहार के सीमा स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका का साहेबगंज के नए डीसी चितरंजन कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने चेकनाका पर तैनात दण्डाधिकारी व पुलिस कर्मियों से चेकनाका पर जांच से सम्बंधित जानकारियां ली और स्थिति में सुधार को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
डीसी ने चेकनाका पर चौबीसो घण्टे दण्डाधिकारी व पुलिस-प्रशासन तैनात रहने की बात कही। साहेबगंज के पड़ोसी राज्यों या अन्य जिलों की स्थति कोरोना संक्रमण को लेकर अच्छी नहीं है। इसलिये बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। साथ ही उनके निर्गत ई-पासों की भी जांच की जाएगी।
उन्होंने कहा की बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना जांच सहित अन्य बायोडाटा सीमा पर ही एकत्रित की जाने की प्रक्रिया शुरु करवायी है। बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
एहतियातन बाहर से आने वाले लोगों की सीमा पर ही प्राथमिक जांच यथा थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति एवं गाड़ी का बायोडाटा तैयार किया जाए। यात्रा पास की भी जांच की जाए एवं बाहर से आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच थर्मल स्कैनर से सीमा पर ही सुनिश्चित की जाए। व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक नहीं रहेगी,लेकिन चालक और उपचालक को चेकनाका पर थर्मल स्कैनिंग करानी होगी।