रांची: वेंडर मार्केट के दुकानदारों ने जताया रोष, कहा – हम क्या खाएं, कहां जाएं
- By admin --
- 23 Aug 2020 --
- comments are disable
प्रशासन पर लगाया नकारात्मक रवैया अपनाने आरोप
अटल स्मृति वेंडर मार्केट के दुकानदारों की बैठक हुई जिसमें सभी दुकानदार उपस्थित थे. मार्केट को खोलने के लिए अब तक जो भी प्रयास किये गए, उससे सभी दुकानदारों को अगवत करवाया गया एवं मार्केट खोलने में प्रशासन द्वारा जो नकारात्मक रवैया अपनाया जा रहा है, उसके प्रति रोष व्यक्त किया गया.
सर्वसम्मति से कहा गया कि सरकार निगम एवं प्रशासन के पास लिखित आवेदन देने के बाजूद कहीं से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. सिर्फ आश्वासन मिला है जबकि पूरे रांची के बाजार खुल चुके हैं.
हमारे मार्केट में सोशल डिस्टन्सिंग और कोविड 1 9 से संबंधित गाइडलाइन का अच्छी तरह से पालन किया जा सकता है. आखिर क्या कारण है कि हमारे मार्केट को अभी तक खोलने का आदेश नहीं दिया जा रहा है.
24 अगस्त को दुकानदार थाली -कटोरा लेकर जताएंगे विरोध
सभी दुकानदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि कि 24 अगस्त को सांकेतिक रूप से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए सभी दुकानदार अपने अपने घर से थाली कटोरा लेकर दुकान में बैठकर सरकार, प्रशासन एवं रांची नगर निगम के जिम्मेवार अधिकारीगण एवं सभी जनप्रतिनिधियों के सामने यह सवाल लेकर आएं और बताएं कि 5 महीनों से हमारा व्यापार बंद है, हम क्या खाएं हम कहां जाएं ?