रांची। राज्य सरकार को मिला एक लाख मास्क का उपहार
- By admin --
- 09 May 2020 --
- comments are disable
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने मुलाकात की। इस दौरान टी श्रीनिवास राव ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एक लाख वासेबल एंड री-यूज मास्क राज्य सरकार को दिया।
सरकार की फोकस प्रवासी मजदूरों पर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर व लोगों को धैर्य रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी सरकार का सार फोकस प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाने पर है. उन्होंने प्रवासी मजदूर व लोगों को आश्वस्त किया कि इनलोगों को झारखंड वापस लाने में कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन सभी को उनके घर अवश्य लाया जायेगा। राज्य सरकार अन्य राज्य की सरकारों से बात कर अधिक संख्या में ट्रेनों के परिचालन का प्रयास कर रही है, ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मजदूर व अन्य लोग अपने घर वापस आ सकें।
हमारा सहयोग राज्य सरकार को मिलता रहेगा
इस मौके पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन टी श्रीनिवास राव ने कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमारी यह छोटी-सी कोशिश है, ताकि कोरोना के जंग में लड़नेवाले लड़ाकू को कुछ सहयोग हो सके. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस जंग में जहां तक हो सकेगा, हमारा सहयोग राज्य सरकार को मिलता रहेगा. इस अवसर पर मैत्री इंफ्रास्ट्रक्चर एंड माइनिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर जे सतीश समेत एवं अन्य लोग उपस्थित थे.