रांची : अयोध्या से लेकर झारखंड में सुनाई दे रही राम धुन, पूरा देश दीपोत्सव में डूबा
- By admin --
- 05 Aug 2020 --
- comments are disable
रामनगरी अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं । इस कार्यक्रम को लेकर देश के साथ विदेश में भी असीम उल्लास का माहौल है।
अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के लिए प्रधानमंत्री भूमि पूजन कर रहे हैं। मंत्रोच्चार जारी है। पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे। यहां पूजा अर्चना की। अब अभिजीत मुहूर्त में भूमि पूजन कर रहे हैं। पीएम मोदी देश के पहले ऐसे पीएम हैं, जिन्हें राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।
भूमिपूजन स्थल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, संघ प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा राम देव समेत तमाम संत और मेहमान मौजूद हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच कोरोना संक्रमण का ध्यान रखते हुए समारोह आयोजित
किये जा रहे हैं ।
दीपावली जैसा माहौल है
देश तथा झारखंड राज्य में आज दीपावली जैसा माहौल है। मंगलवार की शाम से ही जगमग हो उठा यानी पूरे देश में जश्न का माहौल है जगह जगह कुछ मंदिर छोड़ कर कुछ मंदिरों में श्री राम के धुन सुनाई दे रही है मिठाइयां बांटे जा रहे हैं।
झारखंड के कॉंग्रेस भवन में दीप उत्सव मनाया जाएगा
अयोध्या में राममंदिर के भूमिपूजन समारोह को पूरे देश में ‘दीपोत्सव’ मनाया जा रहा है आज शाम को जगह-जगह दीपक जलाए जायेगे।काँग्रेस नें इस समारोह में हिस्सा लिया है। झारखंड के कॉंग्रेस भवन में दीप उत्सव मनाया जाएगा। काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने इसकी घोषणा की हैष