रांची : राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना

राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में 27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। 24 और 25 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों पर मानसून सक्रिय रहेगा। वहीं, बीते दो दिनों से कहीं-कहीं ही छिटपुट बारिश हो रही है। 

 25 अगस्त को देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्‌डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।  राजधानी 24 और 25 अगस्त को रुक-रुककर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।