रांची : झारखंड के नए लोगो में हाथी पर उठ रहे सवाल, जानिए क्या है त्रुटि
- By admin --
- 23 Jul 2020 --
- comments are disable
झारखंड सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य का नया लोगो जारी कर दिया है. अब लोगो चौकोर न होकर गोल है. इस लोगो में हाथी, टेसू के फूल , अशोक स्तंभ आदि दिखाए गए हैं.
डॉ. तनवीर अहमद,शोधकर्ता ,पलामू टाइगर रिजर्व
हाथी का चित्र भी परिधि के अंदर है. लोगो में हाथी के महत्व के सम्बन्ध में पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी पर विशेष शोध कार्य कर रहे डॉ. तनवीर अहमद ने पूछे जाने पर बताया कि हाथी हमारा राजकीय पशु है.
उनका कहना है कि हाथी दो प्रकार के होते हैं। एक अफ्रीकन हाथी एलेफ़स लोगजोडोंटा, और दूसरा एशियाई हाथी एलेफ़स मैक्सिमस इंडिकाना जो हमारा राजकीय पशु भी है. उन्होंने लोगो में खामी को इंगित करते कहा कि एशियाई हाथी के सिर से पीठ सीधा उठा रहता है और अफ्रीकन हाथी का सिर के बाद पीठ धंसा रहता है, जो कि झारखण्ड सरकार के लोगो में दिख रहा , जो कि एक त्रुटि है। एक त्रुटि है।