रांचीः क्राउन पब्लिक स्कूल में अभिभावकों ने किया हंगामा, जानिए फिर हुआ क्या

रांची किशोरगंज स्थित क्राउन पब्लिक स्कूल में फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों ने हंगामा किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से अभिभावकों को सभी तरह के  फीस जमा करने को कहा जा रहा था। स्कूल विभिन्न क्लास में पढ़ रहे अभिभावकों से न केवल ट्यूशन फीस बल्कि डेवलपमेंट फीस और री-एडमिशन फीस भी जमा करने को कह रहा था।

विभिन्न प्रकार की फीस मांग रही है स्कूल

अभिभावकों की ओर से स्कूल प्रबंधन को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का अनुरोध किया गया। तो स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को परीक्षा में शामिल होने देने से मना करने की बात कही गई साथ ही कई तरह का शुल्क जमा करने को कहा गया । स्कूल की ओर से फीस जमा करने को लेकर फीस डिटेल्स की पर्ची अभिभावकों को भेजी गयी है. जिसमें तमाम तरह की फीस जमा करने को कहा गया है।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष पहुंचे स्कूल

अभिभावकों ने तत्काल इसकी सूचना  झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय के पास दी और उन्हें स्कूल बुलाया गया। मौके पर पहुंचे  झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने मामले की जांच की। इस पर अभिभावकों का आरोप सही पाया। उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से सरकार के आदेश की अवहेलना की जा रही है  अजय राय ने वहां मौजूद स्कूल के प्राचार्य और डायरेक्टर से कहा कि जब राज्य सरकार ने 25 जून को आदेश जारी किया है जिसमें यह कहा गया है की  स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस के अलावा कहीं कोई फीस नही लेगी।

प्राचार्या और डायरेक्टर स्वीकारी गलती

 वहीं अगर कोई अभिभावक आर्थिक तंगी के कारण फीस जमा नहीं कर पाता है तो उनके बच्चों को क्लास और परीक्षा से वंचित नही किया जा सकता इसके बावजूद भी स्कूल द्वारा सभी तरह की फीस वसूल की जा रही है। इस पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई तो स्कूल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने को लेकर शिकायत की जाएगी।

अभिभावक संघ की पहल पर  स्कूल की प्राचार्या सबनम  जहेदी  और  डायरेक्टर संजय वर्मा  ने अपनी भूल को स्वीकार करते तत्काल नोटिस बोर्ड पर  नोटिस चिपकवाकर सिर्फ ट्यूशन फीस लिए जाने का आदेश जारी किया।

इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि जिस किसी स्कूल में ट्यूशन फीस के अलावा कहीं कोई दूसरा फीस लिया जाता है तो इसकी शिकायत वह झारखंड अभिभावक संघ से करें, ताकि उन स्कूलों के खिलाफ शिकायत शिक्षा विभाग से किया जा सके ।